अपने दोस्तों और यारों, सगे-संबंधियों से मिलने पर अभिवादन के लिए हाथ मिलाने और गले मिलने का ट्रेंड भी कोरोना के कहर के कारण बदलने लगा है। लोग इसकी जगह राम-राम या नमस्ते कहकर ही काम चला रहे हैं।
इस प्रकोप के बीच अभिवादन की इस हिंदुस्तानी परंपरा को काफी बढ़ावा मिल रहा है। जिले के सरकारी विभागों सहित निजी कंपनियों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने भी हाथ मिलाने की अपनी आदत को बदलना शुरू कर दिया है। कोरोना का कहर देशभर में फैला हुआ है। चीन के बाद अब भारत के भी कई हिस्सों में कोरोना पीड़ित व संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में इस महामारी से बचने के लिए लोगों ने एहतियात के तौर पर खुद कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
कोरोना वायरस ने गाजियाबाद में दी दस्तक, एक मरीज में हुई पुष्टि
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग किसी से भी सीधे संपर्क में आने से भी परहेज कर रहे हैं। इसका असर अभिवादन के लिए हाथ मिलाने के तौर-तरीकों पर भी पड़ा है। किसी एक व्यक्ति से संक्रमण दूसरे में न फैले इसके लिए लोगों ने हाथ मिलाना भी कम कर दिया है। इसकी बजाय लोग केवल राम-राम या नमस्ते कह कर ही एक दूसरे का अभिवादन कर रहे हैं। अक्सर निजी कंपनियों और सरकारी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दूसरे से हाथ मिलाते देखा जाता है, लेकिन इन दिनों कार्यालयों में ये नजारा कम ही दिख रहा है।
वहीं डॉक्टरों ने भी लोगों को हाथ न मिलाने की सलाह दी है। नागरिक अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज यादव ने बताया कि अक्सर लोग एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं, तो एक व्यक्ति में मौजूद किसी भी तरह का फैलने वाला संक्रमण आसानी से दूसरे व्यक्ति में भी आ जाता है। कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए इस आदत को बदलना भी बेहत जरूरी है।
मारुति कंपनी में बॉयोमीट्रिक हाजिरी पर रोक
कोरोना की दस्तक के बाद मारुति कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को बॉयोमीट्रिक हाजिरी लगाने से 31 मार्च तक राहत दी गई है। अब कंपनी में कर्मचारियों को पंचिंग से प्रवेश मिलेगा।
मारुति सुजुकी मजदूर संघ के पदाधिकारी कुलदीप जांघू ने बताया कि यूनियन द्वारा कंपनी प्रबंधन से बायोमीट्रिक हाजिरी को कोरोना संकट टलने तक रोकने की मांग की गई थी, जिसे प्रबंधन ने स्वीकार करते हुए 31 मार्च तक सभी कर्मचारियों को इससे छूट दी गई है। शुक्रवार से सभी कर्मचारी कार्ड पंचिग से उनकी हाजरी लगेगी। मानेसर और सेक्टर-37 स्थित औद्योगिक इकाइयों में भी कोरोना वायरस संकट खत्म होने तक बायोमीट्रिक हाजिरी से कर्मचारियों को छूट दी गई है। कोरोना वायरस की दस्तक के बाद औद्योगिक, कॉरपोरेट और आइटी हब में भी विशेष इंतजाम किए जा रहे है।