कोरोना को लेकर कई स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। नेपाल के रास्ते भारत भारत में प्रवेश करने वालों की जांच के लिए सीमा के सोनौली व ठूठीबारी में कोरोना हेल्थ हेल्प डेस्क पिछले 2 फरवरी से ही चल रहा है। लेकिन सीमित संसाधन, स्टाफ और अचानक बढ़ जा रहे विदेशी पर्यटकों की संख्या के कारण जांच टीम के पसीने भी छूट जा रहे हैं। फिलहाल यह समस्या सोनौली के डेस्क पर अधिक है, क्योंकि ठूठीबारी में इमिग्रेशन कार्यालय न होने के कारण विदेशी पर्यटकों की संख्या कम ही रहती है।
सोनौली हेल्थ हेल्प डेस्क
गुरुवार को ढाई बजे दिन में सोनौली हेल्थ हेल्प डेस्क पर पर्यटकों की लंबी कतार थी। डेस्क पर डा. शैफाली गुप्ता व डॉ. प्रिंस श्रीवास्तव पर्यटकों की स्केनिंग कर रहे थे। लेकिन पर्यटकों की संख्या अधिक थी, उनकी कतार लंबी थी। विभागीय लोगों के अनुसार एन-95 मास्क होना चाहिए, जो यहां नहीं दिखा। डेस्क पर ग्लब्स, दो लेयर का मास्क, चार पर्सनल प्रोटेक्शन किड था, वहीं बगल में एंबुलेंस खड़ी थी। सुबह से यहां 208 पर्यटकों की जांच हो चुकी थी। विदेशी पर्यटक से यह टीम पूछ रही थी कि सर्दी जुकाम या सांस की परेशानी तो नहीं? तेज बुखार तो नहीं? जवाब लगभग सभी का नहीं में। फिर नाम-पता लिखकर आगे बढ़ा दिया जा रहा था। कुछ की जरूरत के हिसाब से टेंपरेचर भी लिया गया। सुबह से जांच में श्रीलंका, थाईलैंड, वर्मा व रूस के ही अधिक पर्यटक सोनौली पहुंचे थे। पर्यटकों को यहां से ग्लब्स व मास्क भी दिए जा रहे थे।
टूरिस्ट बसों के गाइड, चालक-खलासी पर ध्यान नहीं
जांच के दौरान केवल विदेशी पर्यटकों पर ही फोकस दिख रहा था। टूरिस्ट बसों के गाइड, चालक-खलासी की स्कैनिंग नहीं होती दिखी।
ठूठीबारी हेल्थ हेल्प डेस्क
ठूठीबारी डेस्क पर डॉ. कालिन्दी सिंह अपने सहयोगी एलएचबी आसमा खान, वार्ड ब्वाय शिव कुमार चौधरी के साथ मौजूद थीं। डॉ. कालिन्दी ने बताया कि नेपाल से आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। यहां एन-95 मास्क नहीं दिखा। यहां इमिग्रेशन कार्यालय न होने के कारण विदेशी पर्यटकों की आवाजाही नहीं के बराबर है। यहां से कुछ लोगों को मास्क दिया गया।
हेल्थ हेल्प डेस्क पर अब 24 घंटे डाक्टरों की टीम रहेगी। पहले आठ-आठ घंटे की दो शिफ्ट चलता थह, जो अब तीन में चलेगी। 16 डाक्टरों, 11 नर्स व फार्मासिस्ट तैनात किए गए हैं।
जसधीर सिंह, एसडीएम-नौतनवा
सीमा के दोनों कस्बों में जांच टीम मुस्तैद है। हर विदेशी पर्यटक की जांच की जा रही है। लगातार मॉनिटरिंग हो रही है।
डॉ. आईए अंसारी, एसीएमओ
कल सोनौली के हेल्थ डेस्क का निरीक्षण किया था। टीम को पूरे इत्मिनान से मानक के अनुसार जांच करने की ताकीद की गई है। सोनौली व ठूठीबारी में लगातार जांच की जा रही है।
डॉ. उज्ज्वल कुमार, डीएम